अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में जितना बनाया, उसे भाजपा सरकार बेच रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती है। वह शनिवार को महराजगंज में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो भी किया।
प्रियंका गांधी ने महाराजगंज के पनियरा, फरेंदा व नौतनवा में आयोजित जनसभाओं में महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर योगी-मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार चाहती नहीं है कि उत्तर प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़े। जब जनता पर अत्याचार हुए, किसानों को कुचला गया, महिलाओं के साथ अन्याय हुआ, कांग्रेस पार्टी के अलावा कोई नेता संघर्ष करता हुआ नहीं दिखा।
भाजपा ने 70 लाख रोजगार का वचन दिया था पर सच्चाई यह है कि पांच साल में चार लाख रोजगार भी नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि आप बदलाव ला सकते हैं, लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करिए कि सत्ताधारी लोगों व नेताओं की हिम्मत न हो कि वे लोगों की समस्याओं की उपेक्षा करें। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़े, यहां से एक नई राजनीति की शुरुआत हो। पूरे देश में एक नया संदेश जाए कि बस अब बहुत हो गया, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे ऐसी राजनीति, जिसमें धर्म, जाति और जज्बातों का इस्तेमाल हो रहा है। हम ऐसी राजनीति चाहते हैं, जो हमारे विकास के लिए काम करे। असलियत यह है कि उत्तर प्रदेश बहुत आगे बढ़ सकता था।
महंगाई पर नहीं कर रहा है कोई बात
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कोई नेता आज हमारे नौजवान भाइयों से पूछता है कि भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार कैसे आ गया? कोई कहता है कि हम इसे ख़त्म करना चाहते हैं, भर्ती प्रक्रिया को छह महीने में पूरा करेंगे? कोई नहीं करता है। यहां आकर वे आतंकवाद, पाकिस्तान, धर्म और जाति की बात करते हैं। महंगाई कैसे घटेगी, छुट्टा जानवर की समस्या का हल कैसे होगा ? इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमने उत्तर प्रदेश में हजारों लखपति बना दिए, मैंने गांव-गांव जाकर देखा है, लखपति तो नहीं मिले, गरीबी जरूर दिख रही है।