ब्रेकिंग:

नोटबंदी एवं अयोध्या मामले पर फैसला सुनाने वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ के सदस्य अब्दुल नजीर सहित 6 नए राज्यपाल नियुक्त, 7 हुए स्थानांतरित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के चार नेताओं और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर सहित छह नए चेहरों को रविवार को राज्यपाल नियुक्त किया गया एवं 7 को स्थानांतरित किया गया। न्यायमूर्ति नजीर नोटबंदी एवं अयोध्या मामले पर फैसला सुनाने वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ के सदस्य थे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।

भाजपा नेताओं लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, सी पी राधाकृष्णन, शिव प्रताप शुक्ला और राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया को क्रमशः सिक्किम, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और असम में राज्यपाल नियुक्त किया गया है। कोश्यारी की जगह झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने ली है, जबकि माथुर की जगह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त)को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है। उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल और लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक (सेवानिवृत्त)को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

राज्यपालों की नियुक्ति राज्य – केति परनाइक- अरुणाचल प्रदेश, लक्ष्मण आचार्य – सिक्कम, सीपी राधाकृष्णन – झारखंड, शिव प्रताप शुक्ल – हिमाचल प्रदेश, गुलाब चंद कटारिया – असम, एस अब्दुल नजीर – आंध्र प्रदेश, बीबी हरिचंदन – छत्तीसगढ़, अनुसुइया उइके – मणिपुर, एल गणेशन – नगालैंड, पी चौहान – मेघालय, राजेंद्र व आर्लेकर – बिहार, रमेश बैस – महाराष्ट्र एवं बीडी मिश्रा – एल जी – लद्दाख

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com