गोवा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा के मडगांव में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 5 साल पहले बीजेपी को गोवा में जो जनादेश मिला था, वह जनादेश उन्होंने चोरी किया था। वह गोवा का जनादेश नहीं था। 5 साल पहले गोवा ने कहा था कि वे कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ने भ्रष्टाचार करके गोवा का जो जनादेश था उसे चोरी किया। साथ ही राहुल गांधी ने कहा गोवा चुनाव में कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी। चुनाव के बाद गठबंधन की कोई जरूरत नहीं होगी।
वहीं कांग्रेस सरकार को गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त कराने में 15 साल लगने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कहा कि, वह उस समय के इतिहास को नहीं समझते हैं। साथ ही राहुल गांधी ने हिजाब मामले पर कहा मैं ऐसी बातचीत में नहीं पड़ूंगा, जो लोगों का ध्यान भटकाती हो मेरा ध्यान इस बात पर है कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है।