चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भले ही अभी तक इस किलर वायरस को महामारी नहीं घोषित किया है लेकिन हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं।
आलम यह है कि भारत के दौरे के बाद अमेरिका पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले कोरोना को लेकर आपात बैठक की है। इस वायरस की पहुंच अब दुनिया के 7 में से 6 महाद्वीपों तक हो गई है और अब तक 2802 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 29 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब इस विषाणु से एक दिन में इतने कम लोग मारे गए हैं।
इससे पहले 29 जनवरी को कोरोना वायरस के कारण 26 लोग मारे गए थे। आयोग ने बताया कि बुधवार को इसके 433 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 24 के अलावा सभी हुबेई प्रांत में सामने आए हैं, जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था।
देश में अभी इसके कुल 78,500 मामले हैं। इसके नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से हालांकि गिरावट आ रही है। हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। फिलहाल सभी स्कूल बंद हैं। इस बीच कई संगठनों ने आरोप लगाया है कि चीन आंकड़ों को छिपा रहा है।