छिबरामऊ, कन्नौज। केन्द्र सरकार की नीतियों से नाराज लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया के सदस्यों ने 41 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जनहित में नियमों को वापस लेने की मांग की है।
शुक्रवार को सैटेलाइट शाखा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान आगरा मंडल के सदस्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार और निगम की नीतियों से पालिसी धारकों और एजेंट्स को काफी नुकसान होगा। वहीं बीमा अभिकर्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी 41 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक इसी तरह से धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस दौरान स्वरूप नारायण दुबे, आलोक कुमार द्विवेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, देवकीनंदन मिश्रा, राम मोहन सैनी, इंद्रपाल सिंह, रजनीश कुमार, प्रमोद कुमार दुबे, अबनीश चंद्र द्विवेदी, अश्वनी कुमार शर्मा, मोहम्मद इदरीश, नीरज दीक्षित व संतोष सहित कई लोग मौजूद रहे।
41 सूत्रीय मांगों को लेकर बीमा अभिकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
Loading...