वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स करीब 38,800 के करीब बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 364.36 अंकों के उछाल के साथ 38,799.08 और निफ्टी 102.10 अंक बढ़कर 11,473.70 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सबसे ज्यादा 3 फीसदी की बढ़त कोटक बैंक और इंडसएंड बैंक में आई। बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। एक्सिस बैंक और एसबीआई बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। थे। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, टाइटन, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।
सप्ताह के पहले दिन वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सोमवार को सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 38,618.02 और निफ्टी 66 अंक चढ़कर कारोबार करता दिखा।
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 214.33 अंकों की तेजी के साथ 38,434.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 59.40अंकों की बढ़त के साथ 11,371.60 के स्तर पर आज के कारोबार को विराम दिया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी लिवाली हुई।