ब्रेकिंग:

3 सूत्रीय मांगों को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिनेश शर्मा के आवास पर किया धरना प्रदर्शन

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया में जूझ रही है। लोग बेरोजगार हो चुके है, लोगो के पास जरूरत के सामान नही उपलब्ध हो पा रहे हैं। एसे में मध्यम वर्गीय अभिवावकों को अपने बच्चों की स्कूल की फीस भरना बड़ी चुनौती बन गई है।

आज यानी सोमवार की सुबह लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के बगल में बने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आवास का घेराव करते हुए छात्रों ने दिनेश शर्मा के आवास के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि कमरे का किराया, फीस माफी, और छात्रों को प्रमोट किए जाने की मांग को लेकर आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे है।

छात्रों का कहना है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में लगातार प्रोफेसर कोरोना संक्रमित मिल रहे है। जिससे सभी छात्रों में दहशत का माहौल है। छात्रों ने कहा कि एक लाख से ज्यादा छात्रों की परीक्षाएं लखनऊ विश्वविद्यालय में होनी है। अगर एक साथ इतने सारे परीक्षार्थी विश्वविद्यालय मे आए तो संक्रमण बढ़ने की आशंका है।

इस माहौल में सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। बीमारी को देखते हुए छात्रों का इंश्योरेंस कराया जाए, और कोविड-19 की एडवाइजरी के अनुसार ही परीक्षाएं कराई जाए।

छात्रों ने कहा कि देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हम छात्रों ने 3 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर सभी छात्रों की मांग पूरी ना हुई तो इस स्थित में आंदोलन बढ़ सकता है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com