ब्रेकिंग:

26 नवम्बर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के कारण स्थगित, एनटीए ने जारी किया नोटिफिकेशन

कोरोना वायरस महामारी के कारण कई परीक्षाएं रद्द करने के अलावा रिजल्ट जारी होने में भी देरी हो रही है। ऐसे में एक और कारण से तमिलनाडु और पुड्डूचेरी में जॉइट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2020 स्थगित कर दी गई है। 

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आगामी 26 नवम्बर को होने वाली नेट परीक्षा को तूफान ‘निवार’ की वजह से स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा जिन परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर पुड्डूचेरी और तमिलनाडु के क्षेत्रों में थे, वहां भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

एनटीए की ओर जारी नोटिफिकेशन में फिलहाल परीक्षा की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। परीक्षार्थियों को अन्य जानकारी और परीक्षा से जुड़ी अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर को मैथमेटिक्स साइंस और केमिकल साइंस विषयों की परीक्षाएं होने वाली थीं।

ज्ञात हो कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में बदल गया है। तूफान धीरे-धीरे तेज हो रहा है और इसके रात तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट पर टकराने की संभावना है।  वहीं, आशंका है कि इस दौरान 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी, जो आगे चलकर 145 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com