
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को रेलवे सुरक्षा बल (RPF), अपराध आसूचना शाखा, लखनऊ जंक्शन को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, एफसीआई गोदाम, चंदारी, कानपुर से 255 रेलवे स्लीपर, जिनकी अनुमानित कीमत 8,16,000/- रुपये ( आठ लाख सोलह हजार ) है, बरामद किए गए। यह स्लीपर पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के पैतीपुर स्टेशन के पास से दिनांक 10 अप्रैल 2025 को चुराए गए थे।
इस कार्रवाई के दौरान दो ट्रकों में लदे क्रमशः 105 और 150 रेलवे स्लीपर जप्त किए गए तथा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि चोरी किए गए स्लीपरों को फर्जी चालान के माध्यम से देवी मां शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी को आपूर्ति के लिए एफसीआई गोदाम, चंदारी, कानपुर भेजा गया था। फर्जी चालान पाटिल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, बुढ़वल के नाम से तैयार किया गया था। उक्त मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बुढ़वल पर मुकदमा संख्या 03/2025, धारा 3 आरपी (यूपी) अधिनियम के तहत अरविंद कुमार सहित अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया।
मामले की जांच पोस्ट कमांडर, रेलवे सुरक्षा बल बुढ़वल, अजमेर सिंह यादव द्वारा की जा रही है। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल निरंतर प्रयासरत है। इस प्रकार की कार्रवाइयों से अपराधियों में भय और जनता में विश्वास बढ़ता है।