नई दिल्ली। पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार ने रविवार को 25वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में प्रभार संभाल लिया। वह एक सितंबर, 2020 से निर्वाचन आयुक्त के तौर पर चुनाव आयोग से जुड़े हुए थे और बृहस्पतिवार को उन्हें सीईसी नियुक्त किया गया।
उन्होंने सुशील चंद्रा का स्थान लिया है जो शनिवार शाम को सेवानिवृत्त हो गए। नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के सामने सबसे पहली जिम्मेदारी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की होगी जो जल्द ही होने वाले हैं। उनके कार्यकाल में ही 2024 के लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनाव होंगे।