ब्रेकिंग:

24 घंटों में भारत में कोरोना के 45,903 नए मामले, अब तक कुल 1,26,611 की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना का कहर दुनियाभर पर अब भी टूट रहा है। इसी तरह भारत भी इससे जूझ रहा है। बीते 24 घंटों में यहां 45,903 नए कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ, भारत के कुल मामले 85,53,657 हो गए हैं।

वहीं 490 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,26,611 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 2,992 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,09,673 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 48,405 नई रिकवरी के साथ कुल ठीक हो चुके मामले 79,17,373 हैं।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका दुनिया भर में पहला राष्ट्र बन गया, जहां रविवार को  कोरोना के मामले 1 करोड़ पहुंच गए। यहां कोविड -19 की तीसरी लहर के चलते ऐसा हुआ है।

ये आंकड़ा उसी दिन आया जब कोरोना वायरस के  वैश्विक मामले 5 करोड़ से अधिक हो गए। संयुक्त राज्य अमेरिका से पिछले 10 दिनों में एक लाख मामलों की खबर आई है। 293 दिन पहले अमेरिका ने ने वाशिंगटन राज्य में अपने पहले कोरोना मामले के सामने आने के बाद से संक्रमण की उच्चतम दर बताई है।

रायटर्स की जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने शनिवार को रिकॉर्ड 131,420 कोविड -19 मामलों की रिपोर्ट की और पिछले सात दिनों में चार बार 100,000 से अधिक संक्रमणों की सूचना दी।

अमेरिका ने हाल ही में 105,600 दैनिक मामलों की  रिपोर्ट की, जिसमें कम से कम 29% की वृद्धि हुई, यह भारत और फ्रांस के लिए ज्वाइंट एवरेज से अधिक है, जो एशिया और यूरोप के दो सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। पिछले साल के अंत में चीन में पहली बार कोरोना वायरस के कारण हुई बीमारी के बाद से 237,000 से अधिक अमेरिकियों की कोविड -19 से मृत्यु हो गई है।

Loading...

Check Also

महाकुंभ में उच्च शिक्षा निदेशालय के कैंप कार्यालय का मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया उद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, महाकुंभ नगर : महाकुंभ 2025 के भव्य और दिव्य आयोजन के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com