ब्रेकिंग:

24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3157 नये मरीज आये सामने

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी से 20 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से केरल में सबसे अधिक 15 लोगों की, उसके बाद पंजाब में तीन, तथा मिजोरम और महाराष्ट्र में एक-एक कोविड मरीज की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में एक अरब 89 करोड़ 41 लाख 68 हजार 295 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3157 नये मरीज सामने आये हैं।

वहीं इस दौरान 2,911 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 41 हजार 887 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। वहीं इस बीमारी से 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 523889 हो गया है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नये मामलों में तेजी के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी दर्ज की गयी है।

राजधानी में सक्रिय मामले 253 घटकर 5744 रह गए। वहीं 1329 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 1853717 पर पहुंच गया, मृतकों की संख्या 26,175 पर स्थिर हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले पांच बढ़कर 2501 हो गये हैं। इस दौरान 434 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 980306 हो गयी। जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,619 पर स्थिर है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 51 घटकर 2779 हो गए है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 286 बढ़कर 6470116 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या में 21 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 69068 पर पहुंच गया है।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com