ब्रेकिंग:

24 घंटे में कोरोना वायरस से देश में 83 लोगों की मौत, 2573 नए मामले; अब तक कुल 42836 मरीज, 1389 मौतें

अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार (4 मई) को बढ़कर 42,836 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1389 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 29,685 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2573 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 692 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 11762 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (4 मई) शाम 5 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 548 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 165 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 290 और दिल्ली में 64 लोगों की जान गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 12974 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 5428 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 4549 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे और 3023 केस के साथ तमिलनाडु चौथे स्थान पर है।

मध्यप्रदेश में अब तक कुल 2942 मामले सामने आए हैं और 798 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 114 नए मामले सामने आए हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2886 हो गया।

राज्य में इस दौरान छह और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 71 हो गई हैं। राज्य में 1356 मरीज ठीक हुए हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 19 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2742 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 45 हो गई है। राज्य में अभी तक 758 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com