ब्रेकिंग:

24 घंटे में कोरोना वायरस से करीब 10 हजार लोग संक्रमित, 357 लोगों की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 10 हजार नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 286579 हो गयी तथा इस महामारी से अब तक करीब 8102 लोगों की मौत हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9996 नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 286579 हो गयी है जबकि इस बीमारी से 357 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 8102 पर पहुंच गया है।

देश में इस समय कोरोना के 137448 सक्रिय मामले हैं, जबकि 141029 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3254 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 149 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 94041 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3438 हो गयी है।

इस दौरान राज्य में 1879 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 44517 हो गयी है। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 36841 पर पहुंच गयी है तथा 326 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 19333 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की लगातार बिगड़ती जा रही है और देश में यह संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 32810 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 984 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 12245 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 21521 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1347 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 14735 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com