ब्रेकिंग:

2022 का महिला टी-20 विश्वकप स्थगित, अब 2023 में होगा टूर्नामेंट

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दक्षिण अफ्रीका में 2022 में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप के फरवरी 2023 में आयोजन कराने की पुष्टि की है। इससे पहले यह टूर्नामेंट नवंबर 2022 में आयोजित होने वाला था लेकिन अब इसे 9-26फरवरी 2023 में आयोजित कराने का फैसला किया गया है।

आईसीसी ने कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष अगस्त में न्यूजीलैंड में होने वाले महिलाओं के 50 ओवर विश्वकप को भी 2021 से टाल कर 2022 में आयोजित कराने का फैसला किया था।

इसके अलावा महिला टी-20 क्रिकेट 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी पहली बार पदार्पण करेगा और आईसीसी ने इसके लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की भी घोषणा कर दी है।आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘2023 में महिलाओं का कोई बड़ा टूर्नामेंट निर्धारित नहीं है और ऐसे में बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी का समय देने के मद्देनजर तारीखों में बदलाव किया है।”

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘आईसीसी महिला टी20 विश्वकप को 2023 में आयोजित कराने से कई तरह की सहूलियत मिलेगी।” उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले महिलाओं को वैश्विक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। दूसरा इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से महिलाओं के खेल में निरंतरता बनी रहेगी।”

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com