ब्रेकिंग:

2020 में ट्विटर पर पर छाए रहे ये भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पहलवान गीता फोगाट इस साल ट्वीटर पर छाए रहे और सर्वाधिक मेंशन किए जाने वाले भारतीय एथलीट बन गए। इस साल दुनियाभर में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था जिसकी वजह से खेल गतिविधियां काफी समय तक ठप्प रही थी। इस दौरान खिलाड़ी और प्रशंसक ट्वीटर पर एक दूसरे से जु़ड़े रहे।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह ने इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट में धोनी के योगदान की सराहना करते हुए एक पत्र लिखा था। धोनी ने इस पत्र का जवाब दिया था जो इस साल भारतीय खेलों में ट्वीटर पर सर्वाधिक री-ट्वीट किया जाने वाले ट्वीट रहा।

विराट कोहली ने ट्वीटर पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर कर नया मेहमान घर आने के बारे में जानकारी दी थी। उनकी यह पोस्ट ट्वीटर पर सर्वाधिक पसंद की गयी। खेलों में सर्वाधिक हैशटैग के मामले में आईपीएल 2020 पहले स्थान पर रहा। कोरोना के कारण इस बार आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था।

धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2020 में सर्वाधिक ट्वीट की जाने वाली टीम रही और व्हीसलपोडु हैशटैग इस साल ट्वीटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहा जबकि टीम इंडिया हैशटैग तीसरे नंबर पर रहा।

इस साल ट्वीटर पर सर्वाधिक मेंशन किए जाने वाले भारतीय पुरुष एथलीटों में विराट पहले स्थान पर रहे जबकि धोनी दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे। महिलाओं में टोक्यो ओलंपिक की दौड़ में शामिल पहलवान गीता फोगाट ट्वीटर पर छायी रहीं और पहले स्थान रहीं जबकि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और सायना नेहवाल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

भारत में क्रिकेट सर्वाधिक पसंद किया जाने वाले खेल है लेकिन इस साल ट्वीटर पर क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के बारे में सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए जबकि इस सूची में बास्केटबॉल (एनबीए) दूसरे और एफ1 रेसिंग तीसरे स्थान पर रहा।

भारत में वैश्विक खेल हस्तियों के बारे में ट्वीट किए जाने के मामले में फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर रहे जबकि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एबी डीविलियर्स तीसरे स्थान पर रहे।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com