ब्रेकिंग:

2 मई से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। यूक्रेन संकट और उससे निपटने के लिए यूरोप के सख्त रुख बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अपने पहले विदेश दौरे पर दो मई से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा की घोषणा करते हुए, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री पहले जर्मनी की यात्रा करेंगे, फिर डेनमार्क जाएंगे और चार मई को अपनी वापसी यात्रा के दौरान पेरिस में कुछ समय के लिए रुकेंगे।

पेरिस में, मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करेंगे, जो सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी मरीन ली पेन को हराने के बाद शीर्ष पद के लिए फिर से चुने गए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “बर्लिन में, प्रधानमंत्री जर्मनी के संघीय चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों नेता भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे।”

चांसलर शोल्ज के साथ मोदी की यह पहली मुलाकात होगी, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपनी पूर्ववर्ती एंजेला मर्केल से शीर्ष कार्यालय का कार्यभार संभाला था। तीनों देशों के यूरोपीय नेताओं के साथ मोदी की बातचीत में यूक्रेन में रूसी आक्रामकता के शामिल होने की संभावना है।

Loading...

Check Also

कांग्रेस को हल्के में मत लेना, हाथ की करामात से बदलेंगे बीजेपी के हालात : राहुल गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : “पहले नरेंद्र मोदी 400 पार की बात कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com