ब्रेकिंग:

11 सीटों के लिए मतगणना जारी, देर शाम तक आएंगे नतीजे

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतों की गणना जारी है। इन सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई थी। इन सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्‍न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर 199 प्रत्‍याशी हैं जिनके भाग्‍य का फैसला गुरुवार देर शाम तक आने की उम्‍मीद है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।

सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन और उसके बाद स्‍नातक निर्वाचन के परिणाम आएंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बने मतगणना स्‍थलों के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

यूपी एमएलसी के खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव में औसत 55.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया कि आगरा खंड स्‍नातक में 41.56 प्रतिशत, इलाहाबाद झांसी खंड स्‍नातक में 41.10 प्रतिशत, लखनऊ खंड स्‍नातक में 36.74 प्रतिशत, मेरठ खंड स्‍नातक में 42.86 प्रतिशत, वाराणसी खंड स्‍नातक में 39 .33 प्रतिशत मतदान हुआ।

राय के अनुसार खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र आगरा में 70 .78, बरेली-मुरादाबाद खंड में 73 .48 प्रतिशत, गोरखपुर-फैज़ाबाद में 73 .94, लखनऊ खंड में 58 .99 प्रतिशत, मेरठ खंड में 62 .60 और वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 68 .83 प्रतिशत वोट पड़े थे। 

Loading...

Check Also

टीटी ने बुजुर्ग महिला रेल यात्री को दवा खाने के लिए सीट पर गर्म दूध उपल्बध कराया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी / मऊ : अमृतसर से जयनगर जा रही परेशान महिला …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com