अशाेक यादव, लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब गुंडाराज नहीं रामराज चाहिए। समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है। समाजवादी पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है। अब ऐसा सांसद मत चुनना जिसका वक्त जेल की सलाखों के पीछे कटे। ये बातें उन्होंने रामपुर लोकसभा उप चुनाव को लेकर रविवार को मसवासी और मुरसैना में आयोजित जनसभा में कही।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अब रामपुर की पुलिस को किसी समाजवादी पार्टी के नेता की भैंस ढूंढने की जरुरत नहीं है क्योंकि साइकिल का युग खत्म हो गया है अब कमल का युग आ गया है। उन्होंने कहा कि जहरीले भाषण देने वाले नेता की अब जनता को जरुरत नहीं है। कहा कि यूपी में लोकसभा के दो उपचुनाव होने हैं, आजमगढ़ और रामपुर। आजमगढ़ में तो कमल खिल रहा है अब रामपुर में भी रामराज आने वाला है।
उन्होंने कहा कि 2014 से जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तभी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य लक्ष्य देश से पूरी तरह गरीबी को मिटाना है। देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर लोगों को लाभांवित किया है। योगी सरकार ने बिना भेदभाव कार्य किए हैं जबकि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। आजम खां पर तंज कसते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से कहा ऐसा सांसद मत सुनो जिसका समय जेल में बीते।
रामपुर को विकास की धारा से जोड़ने के लिए आपको कमल खिलाना पड़ेगा। उन्होंने नारा दिया 100 में 60 हमारा है जबकि 40 में भी बंटवारा है। उन्होंने आजम, अखिलेश और ओवैसी पर युवाओं को भड़काने का आरोप भी लगाया। जनता से आह्वान किया कि आगामी 23 जून को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को जिताकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाएं।