अशाेेेक यादव, लखनऊ। पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों ने आम लोगों को परेशान कर दिया है। पिछले 10 दिनों से लगातार पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। 10 दिन में पेट्रोल की कीमत 3.87 रुपये और डीजल की 3.93 रुपये बढ़ गई।
आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ने की आशंका है। कारोबारियों का कहना है कि जिस तेजी से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उसका असर बाजार पर पड़ेगा। इससे महंगाई बढ़ सकती है।
लाकडाउन के बाद तेल कंपनियों ने लंबे समय बाद 6 जून से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी। पिछले दिनों क्रूड आयल 20 डालर के नीचे आ गया था। घाटा पूरा करने को तेल कंपनियों को बेहद सस्ते में क्रूड आयल खरीदने का मौका मिला।
इसके बाद से कीमतें बढ़ना शुरू हो गईं। पेट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि रोजाना कीमतें बढ़ने से परेशानी होती है। सरकार महीने में एक बार या तीन महीने में एक बार कीमत में फेरबदल करें।
सोमवार को पेट्रोल 77.80 रुपये और डीजल 67.90 रुपये लीटर तक पहुंच गया। जबिक छह जून को पेट्रोल की कीमत 73.93 और डीजल की 63.97 रुपये प्रति लीटर थी।