हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पांच टन श्रेणी में हेलीकॉप्टरों के डिजाइन, विकास और संचालन में अपनी क्षमता दिखायी है और वैश्विक नेता बनने के लिए 10-टन वजनी भारतीय बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता है।
राजनाथ सिंह ने यहां चेतक हेलीकॉप्टर के हीरक जयंती समारोह में कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 1,000 से अधिक असैन्य हेलीकॉप्टरों की मांग है और इतनी ही संख्या में सैन्य क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों की मांग है, जो हेलीकॉप्टर बाजार में असीम क्षमता का संकेत देता है।
उन्होंने कहा कि बाहरी परिस्थितियों ने भारत के अहम हथियारों और उपकरणों की सेवा-योग्यता पर असर डाला है और अत: आत्म-निर्भरता का प्रयास वक्त की मांग है।