लखनऊ।जब भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के सामने ही उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी अखिलेश यादव की तारीफ हो जाए। या फिर उनके सामने ही भोजपुरी इंडस्ट्री में उनके साथ काम करने वाले खेसारी लाल यादव को उनसे बेहतर बता दिया जाए।
कैसा रिएक्शन होगा दिनेश लाल यादव का। अरे, भाई यह होली का मौसम है। इसमें पहले ही बोल दिया जाता है, ‘बुरा ना मानो होली है’।
तो बात यह है कि दिनेश लाल यादव ने खुद एक सॉन्ग जारी किया है।
https://www.instagram.com/p/B9dk88aAyQs/?utm_source=ig_embed
इस गाने में होली की मस्ती दिख रही है। होली में जिस तरह किसी पर भी तंज हो या किसी पर कटाक्ष हो या फिर किसी के सामने किसी की तारीफ हो, कोई बुरा नहीं मानता। कुछ ऐसा ही करने का प्रयास दिनेश लाल ने इस गाने में किया है।
दिनेश लाल यादव के इस गाने में बार-बार अखिलेश यादव की तारीफ हो रही है। दिनेश बनावटीपन के साथ बोलते भी हैं कि अरे यार क्या कर रहे हो कम से होली में तो राजनीति छोड़ दो। इस बीच कुछ लोग कह देते हैं कि निरहुआ से अच्छा तो खेसारी है।
दिनेश फिर उसे घूरकर देखते हैं। हालांकि यह सब मजाक में चलता है और यह गाने का हिस्सा है। गाने में ममता बनर्जी, मायावती के जरिए भी दिनेश खुद को टारगेट करते हैं। इसमें एक जगह राम मंदिर का भी जिक्र है।
गाने के अंत में दिनेश बहुत ही साफ तरीके से इसमें देशभक्ति की बात लाते हैं और कहते हैं कि देश के लिए बेहतर यही है कि हम सभी मिलकर काम करें। उनके इस अपील पर कार्यकर्ता के रूप में कोरस गा रहे कलाकार भी भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाते हैं।
हालांकि बाद में वे लड़ पड़ते हैं और दिनेश लाल बाहर निकल जाते हैं। इस कॉमेडी सॉन्ग को बेहद पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर इस गाने के लिए लोगों ने निरहुआ की काफी तारीफ भी की है।