लखनऊ। राजधानी में खेली जाने वाली 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल चैंपियनशिप की तैयारी पूरी हो चुकी है। हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप की शुरुआत 27 फरवरी से होगी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली जाने वाली इस चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों की टीमें प्रतिस्पर्धा करने के लिए मैदान में उतरेंगी।
उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के महासचिव डाॅ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 26 टीमों को आठ पूल में बांटा जाएगा। चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट पर खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 27 फरवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता होंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बाबू बनारसी दास ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास करेंगी। चैंपियनशिप में पिछली बार की विजेता हिमाचल प्रदेश व हरियाणा की टीम भी भाग ले रही हैं।