चीन की फेमस स्मार्टफोन कंपनी हुआवई ने बुधवार को 5जी सेगमेंट के अंदर दो नए स्मार्टफोन्स हुआवई Nova 8 और हुआवई Nova 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों मोबाइल को कई धांसू फीचर्स के साथ लाया गया है।
वहीं, दूसरी ओर कंपनी ने हुआवई Enjoy 20 SE को भी पेश किया है। हुआवई ने यह दोनों स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च किए हैं और अगले साल की शुरुआत में इन्हें भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। स्मार्टफोन्स को Black, Green, Purple और Gradient White कलर ऑप्शन में आए हैं।
हुआवई के इन दोनों के डिसप्ले की बात करें तो नोवा 8 में 6.57 इंच का OLED डिसप्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन का डिसप्ले रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज है। वहीं, नोवा 8 प्रो में 6.72 इंच का OLED डिसप्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1236×2676 पिक्सल है। वहीं, 8 प्रो का डिसप्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है। दोनों ही फोन का डिसप्ले कर्व एज के साथ है।