लखनऊ। आईपीएस अफसर हितेश चंद्र अवस्थी यूपी के परमानेंट डीजीपी बन गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। बता दें कि आईपीएस अवस्थी ने 31 जनवरी को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला था। हितेश चंद्र अवस्थी 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अपने करियर में साफ छवि के अफसरों में गिने जाने वाले हितेश लगभग 14 साल तक सीबीआई में तैनात रहे हैं।
हितेश चंद्र अवस्थी ने उत्तर प्रदेश में अंतरिम पुलिस महानिदेशक (DGP) के तौर पर 1 फरवरी को कार्यभार संभाला था। 1985 बैच के IPS अधिकारी अवस्थी ने ओपी सिंह की जगह ली है जो 30 जनवरी को रिटायर हुए थे।
जानकारी के मुताबिक अवस्थी इससे पहले यूपी में महानिदेशक (DG) विजिलेंस के पद पर तैनात थे। यूपी कैडर के सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी अवस्थी को 2016 में डीजी रैंक पर प्रोन्नत किया गया था। वे होमगार्ड, टेलीकॉम, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) और एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।