नई दिल्ली। रामनवमी के दिन जेएनयू में हुए विवाद के बाद से यूनिवर्सिटी में अशांति का माहौल व्याप्त है। रविवार को दो छात्र संगठनों में हुई हिंसक झड़प के बाद जेएनयू में भगवा झंडे और पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। हिंदू सेना की ओर से लगाए गए पोस्टरों में JNU को भगवा JNU लिखा गया है। जेएनयू परिसर के गेट और दीवारों पर लगाए गए पोस्टरों पर जेएनयू प्रशासन या किसी छात्रसंघ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
रामनवमी के दिन हुए विवाद के बाद परिसर के आसपास लगे भगवा झंडो ने जेएनयू में एक बार फिर हलचल बढ़ा दी है। हाल ही में रामनवमी के दिन जेएनयू में दो छात्र संगठनों में हिंसक झड़प हुई थी। नॉनवेज और रामनवमी पूजा को लेकर एबीवीपी और लेफ्ट छात्र संगठन के बीच हुई इस झड़प में दोनों पक्षों के 20 से अधिक छात्र घायल हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी।