ब्रेकिंग:

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने को ग्रेटर नोएडा स्थित चीनी कंपनी ओप्पो के दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज

अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की हिंसक झड़प को लेकर देश में गुस्से का माहौल है। लोग चीनी सामान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया है।

हिंदू रक्षा दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित मोबाइल फोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर समेत 30 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। 30 लोगों के खिलाफ अब इकोटेक प्रथम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि शनिवार को ओप्पो कंपनी के गेट पर हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी और जिला संयोजक गौतमबुद्ध नगर प्रवीण कुमार ने 30-35 लोगों के साथ बिना किसी अनुमति के एकत्र हो गए। इस दौरान उन्होंने वहां हंगामा व नारेबाजी की। जिले में  कोरोना वायरस के चलते धारा 144 और लॉकडाउन जारी है।

बता दें कि भारत-चीन हिंसक झड़प पर 20 भारतीय जवान शहीद  हो गए थे। जिसके बाद देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की मांग भी जोर पकड़ रही है। साथ ही सरकार ने चाइनीज कंपनियों के ठेके रद्द कर दिया है।

Loading...

Check Also

विधायक त्रिभुवन दत्त के साथ रामपुर और सहारनपुर के बसपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com