ब्रेकिंग:

हार्ट अटैक की खबर को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया अफवाह, कहा-‘मेरा दिल इतना कमजोर नहीं

अशाेक यादव, लखनऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के दिल का दौर पड़ने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फर्जी खबर पर विराम लगाने के लिए पूर्व श्रम मंत्री ने खुद आगे आकर खंडन किया है।

स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मेरा दिल इतना कमजोर नहीं है कि कायरों के डर से मुझे दिल का दौरा पड़ेगा। ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले लोग कृपया कायरता का प्रदर्शन ना करें। मैं पूर्ण स्वस्थ हूं और अभी भी आवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं।

दरअसल, स्वामी प्रसाद ने अपनी फोटो के साथ ट्वीट कर कहा कि, ‘मेरा दिल इतना कमजोर नहीं है कि कायरों के डर से मुझे दिल का दौरा पड़ेगा। ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले लोग कृपया कायरता का प्रदर्शन ना करें। मैं पूर्ण स्वस्थ हूं और अभी भी आवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं।’

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा पड़ने की अफवाह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी थी, जोकि रविवार को और तेज हो गई, इधर मौर्य की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया था। इस बात से मौर्य के समर्थनों को चिंता सताने लगी, और स्वामी प्रसाद का हाल चाल जानने के लिए उनके समर्थन बैचेन नजर आने लगे। आखिर में देर रात स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद ट्वीट कर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की, और बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com