अशाेक यादव, लखनऊ। हाथरस के चर्चित गैंगरेप केस में चार्जशीट दाखिल होने के बाद खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। सीआरपीएफ ने भी अपनी सुरक्षा और भी मजबूत कर दी है।
आसपास के रास्तों पर कंटीले तार लगा दिए हैं। केवल मेनगेट से ही प्रवेश दिया जा रहा है। गांव में भी जवान चौबीस घंटे गश्त दे रहे हैं।
सीबीआई ने अपनी जांच के बाद चारों आरोपियों को दोषी मानते हुये उनके खिलाफ अदालत में केस डायरी सहित आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। सीबीआई ने अपनी जांच में किसी को बाहर नहीं किया है।
जबकि जांच के दौरान आरोपियों के परिवार को लग रहा था कि सीबीआई जरूर इस मामले में कुछ नया करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब ऐसे में खुफिया तंत्र एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। घटना से बाद से गांव में एक एलआईयूकर्मी लगातार ड्यूटी पर है।
जो आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनाये हुए है। सीआरपीएफ ने भी अपने स्तर से सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। घर के बाहर बने एक कमरे के आसपास तार लगा दिये।
ताकि कोई भी व्यक्ति प्रवेश न कर पाए। घर आने जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। उसके नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है।