ब्रेकिंग:

हाथरस केस : पीएफआई संगठन के चारों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश

अशाेक यादव, लखनऊ। हाथरस के गांव बूलगढी में कथित गैंगरेप के बाद पीड़िता की मौत के मामले में यूपी में दंगा कराने की साजिश थी। इसी साजिश के तहत पीएफआई संगठन के चार लोगों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चारो जेल मैं हैं। अब सोमवार उन चारों आरोपियों की हाथरस की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी।

14 सितंबर को बूलगढ़ी मे युवती के साथ गैंगरेप के बाद दिल्ली में 29 सितंबर को मौत हो गई। उसके बाद यूपी की सियायत गर्म हो गई। यूपी में दंगा कराने की साजिश थी। मथुरा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पीएफआई से कनेक्शन थे।

चारो आरोपी मथुरा जेल में है। हाथरस पुलिस ने उन्हें अपने एक मुकदमे में आरोपी बनाया है। पुलिस ने मथुरा जेल में अपने मुदकमे में बी बारेंट दाखिल किया था। अब सोमवार को उनकी रिमांड पेशी होगी। इस मुकदमे की विवेचना क्राइम बांच कर रही है।

1- सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद चैरूर निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम, केरल 
2- अतीक उर रहमान पुत्र रौनक अली निवासी नगला थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर 
3- मसूद अहमद निवासी कस्बा और थाना जरवल जिला बहराइच 
4- आलम पुत्र लईक पहलवान निवासी घेर फतेह खान थाना कोतवाली, जिला रामपुर

Loading...

Check Also

“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर अधिकारी क्लब से आकाश गंगा तक एकता दौड़ आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मंगलवार 29 अक्टूबर,2023 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com