अशोक यादव, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना की महामारी को रोकने लिए देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन का पूर्ण समर्थन किया है। इसके साथ ही अखिलेश ने सभी लोगों से इसका समर्थन करने की अपील की है।
अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट का कहा कि प्रत्येक नागरिक को सभी भेद-भाव व मतभेदों को छोड़कर कोरोना के खिलाफ एकजुट होने की जरुरत है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “हर नागरिक को सब भेदभाव व मतभेद छोड़कर कोरोना के ख़िलाफ़ सामाजिक रूप से अलग व भावात्मक रूप से एकजुट होने की ज़रूरत है। ये 21 दिन भारत के सुखद भविष्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे। जन-जन से अपील है कि वो इस कार्य में जुटे प्रत्येक व्यक्ति व विभाग के साथ सहयोग करे।
अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट किया और लिखा, “अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ की राशि आज़मगढ़ मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों के ‘पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट’ व कोरोना जांच की ‘टेस्टिंग किट’ हेतु देते हुए मैं समस्त जनता से इस कठिन समय में सहयोग की अपील करता हूँ।