मुबंई। ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म के रोमांटिक, और ड्रामा कप्पल हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुए 6 साल हो चुके है। इस फिल्म के रोमांटिक, ड्रामा और संगीत के लिए दर्शकों ने इसे बहुत प्यार दिया है। फिल्म में प्रेम-कहानी में इनकी जोड़ी ने सबके दिलों को छु लिया है।
फिल्म के निर्देशक, राधिका राव और विनय सप्रू, जो कहानी पर आधारित म्यूजिक वीडियो बनाने में माहिर हैं, इस साल सितंबर-अक्टूबर में सनम तेरी कसम के सीक्वल को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपकों बता दें कि फिल्म की शूटिंग मुंबई और दिल्ली के लोकेशन पर की जाएगी।
निर्देशक विनय ने बताया कि, “हम हकीकत में बेहद खुश हैं कि हम इसके लिए एक कहानी तैयार कर सके है। आगे उन्होनें कहा कि- ये फिल्म इस बारे में बात करता है कि मावरा के कैरेक्टर की पहली आउटिंग में डेथ के बाद हर्षवर्धन राणे के कैरेक्टर का क्या होता है। इस लिहाज से फिल्में एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इसे लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं। हम इस बारे में बहुत सोच रहे थे कि इस फिल्म को सीक्वल में आगे ले जाने के लिए हम क्या कर सकते हैं।
हमें इस मोड़ पर पहुंचने में छह साल लगे हैं। हम दर्शकों को एक जबरदस्त कहानी से निराश नहीं करना चाहते हैं। भले ही इरादा हमेशा था, हम तब तक आगे नहीं बढ़े जब तक हमें एक ऐसी कहानी नहीं मिली जिससे राधिका और मैं दोनों खुश थे। जहां लोग सनम तेरी कसम को उसके शानदार गीतों के लिए याद करते हैं, फिल्म की अगली कड़ी की जड़ें पौराणिक कथाओं में भी हैं- शिव और पार्वती में, यह शहरी और समकालीन है, लेकिन फिल्में पौराणिक कहानियों में डूबी हुई हैं, जिनसे हम सभी किसी न किसी रूप में परिचित हुए हैं। संगीत भी सीक्वल की रीढ़ होगा”।