मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 152.7 अंक चढ़कर 52,946.32 अंकों पर खुला वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 62.95 अंकों की वृद्धि के साथ 15,845.10 अंकों पर दस्तक दी।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 167.36 अंक बढ़कर 21,983.02 अंक पर और स्मॉलकैप 219.78 अंकों की तेजी के साथ 25,535.53 अंकों पर खुला। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 136.69 अंक की गिरावट लेकर 52793.62 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.85 अंक फिसलकर 15782.15 अंक पर आ गया था।