भोपाल। बात चाहे विदेशी आतंकवाद को कुचलने की हो, विदेशी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने की हो, देश में चल रहे आतंकियों के षडयंत्र को बेनकाब करने की हो, या फिर विदेशों की शह पर देश में अकारण बवाल खड़ा करने की हो, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रवैया हमेशा एक जैसा ही होता है। वे हमेशा देश की नीयत पर सवाल उठाते हैं, देश की सेना के शौर्य पर शंका जताते हैं और वैसी ही बातें करते हैं, जो देश को अस्थिर करने की ख्वाहिश रखने वाली ताकतें चाहती हैं। देश की जनता आज यह जानना चाहती है कि एक राजनीतिक दल के जिम्मेदार नेता के तौर पर राहुल गांधी हमेशा देश के खिलाफ ही क्यों बोलते हैं? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने राहुल गांधी द्वारा पुलवामा हमले की बरसी पर उठाए गए सवालों की निंदा करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पुलवामा में देश के वीर जवानों की शहादत पर जिस तरह के सवाल राहुल गांधी ने उठाए हैं, उनसे यह स्पष्ट होता है कि देश में कांग्रेस का एजेंडा क्या रहा है और वह अब तक देश में करती क्या रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बयानों और हरकतों से देश को यह बात भलीभांति समझा दी है कि वे और उनकी पार्टी चाहती क्या है? उन्होंने कहा कि जब डोकलाम में भारतीय सेनाएं चीनी सैनिकों की आंखों में आंख डालकर खड़ी थीं, तब राहुल गांधी गुपचुप चीनी राजनयिकों से मुलाकात करके क्या कर रहे थे, यह सवाल आज तक अनुत्तरित है। ये वही राहुल गांधी हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक के समय देश के वीर जवानों के शौर्य पर वैसी ही शंका जताते हैं, जैसी पाकिस्तान ने जताई थी। ये वही राहुल गांधी हैं, जो कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर ऐसे बयान देते हैं, जिनका फायदा दुश्मन देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाता है। ये वही राहुल गांधी हैं, जो सीएए को लेकर वही बातें कहते रहे, जिस तरह का का दुष्प्रचार दुश्मन देश भारत की छवि खराब करने के लिये कर रहा था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी उसी पार्टी के नेता हैं, जो हमारे सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा और बेगुनाह लोगों का खून बहाने वाले आतंकियों को भटके हुए नौजवान बताती है। सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी को इस बात से खुशी नहीं होती कि देश सक्षम बने, सशक्त बने, दुश्मनों की आखों में आंखें डालकर बात करे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा हासिल करे। इसलिए कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी लगातार इस तरह की बातें करते हैं, ऐसे सवाल उठाते हैं, जिनके बारे में सोचना भी देश का आम नागरिक अपनी मातृभूमि के प्रति अपराध समझता है। सिंह ने कहा कि यदि राहुल गांधी और कांग्रेस में जरा सी भी नैतिकता बाकी है, तो उन्हें इन सवालों के लिये देश की जनता से, शहीद जवानों के परिजनों से और देश के सुरक्षा बलों से माफी मांगनी चाहिए।
हमेशा देश के खिलाफ ही क्यों बोलते हैं राहुल गांधी?- राकेश सिंह
Loading...