ब्रेकिंग:

हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर आनी चाहिए शर्म: राहुल गांधी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर उन 15 प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर निशाना साधा, जिनकी महाराष्ट्र में मालगाड़ी की चपेट में आकर कुचल जाने से मौत हो गई।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, “मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की खबर से स्तब्ध हूं।

हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ संभाग में करमद और बदनापुर रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार सुबह 5.30 बजे एक मालगाड़ी की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।

महाराष्ट्र के जालना से गुरुवार शाम को मजदूरों के समूह ने पैदल यात्रा शुरू की थी। 36 किलोमीटर चलने के बाद समूह के 14 सदस्य रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और सो गए। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

पिछले कुछ दिनों में फंसे प्रवासियों के परिवहन को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को घोषणा की थी कि पार्टी उन प्रवासी मजदूरों के रेल टिकट का खर्च वहन करेगी जो अपने राज्यों में वापस जाना चाहते हैं।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com