अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत और चीन सेना के बीच हुए सोमवार को हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान मारे गए थे। जिसके बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया की चीन के सैनिकों ने ख़तरनाक हथियारों से भारतीय सैनिकों पर बर्बरता पूर्वक और कायरता से हमला किया था।
जिसमे उनके भी कई सैनिक हताहत हुए थे। चीन ने अभी तक कोई आंकड़े जारी नहीं किए। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 जून को इस हिंसक झड़प पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी।
उन्होंने कहा कि सीमा पर 20 जवानों की शहादत से पूरा देश आहत है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति और दोस्ती तो चाहता है। लेकिन संप्रभुता की रक्षा भी सर्वोपरि है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बलिदान देने वालों जवानों ने भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को सबक सिखाया है। इसके साथ ही सेना को उचित कदम उठाने की आजादी दे दी गई है।
इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि इस पूरे मामले में उन्हे अंधेरे में रखा गया है।
इसी बीच आज सुबह राहुल गांधी के ताजा बयान से सोशल मीडिया पर फिर बवाल मचा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया की पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।