ब्रेकिंग:

हमसे बड़ा राम का भक्त कोई भी नहीं : रामगोपाल यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और पार्टी महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि उनसे बड़ा राम भक्त कोई हो ही नहीं सकता। वह तो हनुमान के भी सबसे बड़े भक्त है। हनुमान जी श्री राम के भक्त है तो जो भक्त का भक्त हो वो उनके विरोधी कैसे हो सकते है।

प्रो. यादव ने शनिवार को सैफई स्थिति आवास पर यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में कहा कि जिस तरह से सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता से किए गये वादो को ताक में रखा है। जिस सुशासन की बात की थी। ना तो वो कोई वादे पूरे हुए और राज्य में सुशासन नाम की कोई चीज है ही नहीं।

उन्होंने कहा कि सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुठभेड़ों के लिए पुलिस को खुली छूट दी। फर्जी मुठभेड़ों के नाम पर बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या की गई जिनके खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं था। पिछली तारीख में मुकदमे दर्ज करके उनको अपराधी बना कर मारा गया जिसका खामियाजा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

सपा महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाव और स्वभाव को देख कर अधिकारियों में होड़ लग गई कि निर्दोष लोगों के मकानों और संपत्ति को कैसे बर्बाद कर तोड़ा जाए। बगैर नोटिस के समाजवादी पार्टी के ताकतवर लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलवा कर उन्हें बर्बाद किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह का समर्थन पार्टी अध्यक्ष अखिलेश और उनके सहयोगी दलों को मिल रहा है, भाजपा कहीं पर भी टिक नहीं पा रही है इसलिए कुंठा से ग्रसित भाजपा के नेता ऊल जलूल बयान दे रहे हैं। अब न तो विकास की बात कर रहे हैं न ही सुशासन की बात करते हैं। सिर्फ समाजवादी पार्टी और श्री अखिलेश को गाली गलौज करते हैं लेकिन उन्होंने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है।
गाली गलौज करने वाले लोगाें को जनता नकार देती है।

प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा के नेता लोगों के बीच में आतंक पैदा कर रहे हैं हालांकि प्रदेश के लोगों का आक्रोश सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम से लेकर के पूर्व तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। एक भी सीट ऐसी नहीं कहीं जा सकती है जिस पर भाजपा विश्वास के साथ कह रही हो कि वह जीतने जा रहे हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com