मुंबई। महाराष्ट्र में सार्वजनिक जगहों पर हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर हुए विवाद के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को लेकर बढ़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि उन्हें शिवसेना प्रमुख बाला साहब ने सिखाया है कि दादागिरी को कैसे तोड़ा जाता है। साथ ही उन्होंने एक जनसभा आयोजित करने की बात भी की है। वह फर्जी हिंदू समर्थक कार्यर्ताओं से बात करना चाहते हैं। वह इनका मुखौटा उतार कर रहेंगे।
Loading...