बासेल। विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ तीन गेम में जीत दर्ज करके स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए।
सातवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने एंटोनसेन को शुक्रवार की रात 21 . 19, 19 . 21, 22 . 20 से हराया। अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी से होगा । इससे पहले पी वी सिंधू और एच एस प्रणय भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
श्रीकांत ने शानदार शुरूआत करते हुए 9 . 1 की बढत बना ली लेकिन एंटोनसेन ने 11 अंक लेकर स्कोर बराबर किया। करीबी मुकाबले में श्रीकांत ने पहला गेम जीता।दूसरे गेम में श्रीकांत ने 9 . 6 से बढत बनाई लेकिन एंटोनसेन ने वापसी करते हुए 15 . 12 स्कोर कर दिया और यह गेम जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम जीता।