ब्रेकिंग:

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी उठाए EVM पर सवाल, कहा- कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में चुनाव को देखते हुए वोटों की गिनती का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इससे पहले ही प्रदेश के वाराणसी, सोनभद्र, बरेली और उन्नाव में EVM को लेकर जंग शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियों ने रिजल्ट से पहले ही ईवीएम को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस पर राय दी और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की।

मौर्य ने कहा कि हम चुनाव आयोग में विश्वास रखते हैं लेकिन जिस तरीके से वाराणसी, उन्नाव, सोनभद्र, बरेली में EVM मशीन बाहर देखी गई और लोगों ने पकड़ा इससे कहीं न कहीं उनपर सवालिया निशान खड़े करता है। मतगणना के पहले ना खाली मशीन बाहर आती है और ना ही वोटिंग की हुई मशीने बाहर आती हैं।

किसी कारणवश EVM मशीन को बाहर लाना है तो सभी राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी में लाना होता है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।

इससे पहले मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे और भाजपा पर EVM में छेड़खानी का आरोप लगाया था।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com