ब्रेकिंग:

स्वचालित अलार्म से सुरक्षित होंगे समपार फाटक


राहुल यादव, लखनऊ।
समपार फाटकों पर सड़क परिवहन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए समपार फाटक पास करने वाले वाहनों को गाड़ी आने से पहले ही सतर्क एवं सचेत करने हेतु मण्डल के मिड-सेक्शन के सभी 98 इंटरलॉकड समपार फाटक पर स्वचालित अलार्म लगाया गया है जो कि समपार फाटक की ओर आने वाली गाड़ियों द्वारा नियंत्रित होता है।

उ.म.रे. के प्रयागराज  मण्डल  के  जन सम्पर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी  ने बताया कि प्रयागराज मंडल एक अतिव्यस्त मंडल है। 
 जैसे ही अप अथवा डाउन दिशा से आने वाली गाड़ी समपार फाटक से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर होती है, फाटक पर स्थित स्वचालित अलार्म अपने-आप बजने लगता है तथा सड़क परिवहन के यात्री तथा वाहनों को अलर्ट कर देता है। सिगनल विभाग द्वारा किया गया यह कार्य समपार फाटक पर होने वाली एक्सीडेंट को कम करने में अत्यंत अहम साबित होगा।                     

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com