नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं। बता दें ईडी ने सोमवार को जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में आज पेश किया गया।
वहीं, अब केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, काले धन के मालिक सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे हैं केजरीवाल? उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल को जमकर हमला बोला है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि, सत्येंद्र जैन भ्रष्ट आदमी हैं जिन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्लीन चिट दिया है। आखिर क्यों वो उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं?