अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को लेकर चल रही खींचतान के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षाएं 10 अगस्त से कराने का निर्णय लिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, डीयू की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट को बताया गया कि स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होंगी और 31 अगस्त 2020 तक पूरी करा ली जाएंगी।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा था कि ओपन बुक एग्जाम 17 अगस्त से 08 सितंबर तक आयोजित किए कराए जाएंगे।
10 जुलाई मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने डीयू को फटकार लगाई थी। न्यायालय ने डीयू से कहा था कि परीक्षाएं काफी दबाव डालने वाली होती हैं और हजारों छात्रों का करियर दांव पर लगा हुआ है।
डीयू ने 09 जुलाई को उच्च न्यायालय को बताया था कि उसने 10 जुलाई से होने वाली ओपन बुक परीक्षाएं स्थगित कर दी है और इसे 15 अगस्त के बाद लॉन्च किया जाएगा।
जस्टिस हीमा कोहली और एस. प्रसाद की पीठ ने विश्वविद्यालय से हलफनामा दाखिल कर 13 जुलाई तक परीक्षा का कार्यक्रम बताने कहा था।