ब्रेकिंग:

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानें 4 जून का ताज भाव

अशाेेेक यादव, लखनऊ। शादी के सीजन के बीच अनलॉक भारत में अब धीरे-धीरे सर्राफा बाजार में रौनक आने लगी है। आज 4 जून यानी गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का सोना सस्ता हुआ है। वहीं चांदी भी 655 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 3 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

धातु 3 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 46441 46845 -404
Gold 995 46255 46657 -402
Gold 916 42540 42910 -370
Gold 750 34831 35134 -303
Gold 585 27168 27404 -236
Silver 999 47640 Rs/Kg 48295 Rs/Kg -655 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 52 रुपये की तेजी के साथ 46,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोना के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 52 रुपये अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 14,643 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

 

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com