नई दिल्ली। सोने-चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 1.48 फीसद या 645 रुपये की गिरावट के साथ 42,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा पांच जून 2020 का सोने का वायदा भाव 1.46 फीसद या 641 रुपये की गिरावट के साथ 43,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
सोने की कीमत में यह गिरावट वैश्विक कीमतों में कमी और मुनाफा वसूली के चलते देखने को मिली है। MCX पर अप्रैल के सोने के वायदा भाव में पांच दिनों के भीतर आई यह पहली गिरावट है। गौरतलब है कि सोने का घरेलू हाजिर भाव सोमवार को 953 रुपये के उछाल के साथ 44,472 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोने की वैश्विक कीमत में भी मंगलवार सुबह भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का हाजिर वैश्विक भाव 0.21 फीसद या 3.52 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 1,655.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 1.87 या 925 रुपये की गिरावट के साथ 48,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
इसके अलावा पांच मई 2020 का चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर 1.84 फीसद या 921 रुपये की गिरावट के साथ 49,094 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.21 फीसद या 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 18.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।