सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आई मजबूती के चलते बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतें गिर गईं। दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 694 रुपये सस्ता हो गया है।
वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम 126 रुपये बढ़ गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में भारी दबाव है। लिहाज आने वाले दिनों में 10 ग्राम सोने के दाम गिरकर 50,000 रुपये के नीचे आ सकते है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डेमोक्रेट्स के साथ प्रोत्साहन पैकेज को लेकर वार्ता स्थगित करने के बाद भारत में सोने की कीमतों में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 470 रुपये या 0.9% की गिरावट के साथ 50,088 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 694 रुपये गिरकर 51,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए है। इसके पिछले सत्र यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सोना 51,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1890 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
गोल्ड के उलट चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। बुधवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 126 रुपये बढ़कर 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए है। वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले मंगलवार को चांदी 63,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 50,000 रुपये के स्तर पर आ गई है। आने वाले दिनों में ये एक दायरे में रह सकती है। दिवाली तक सोने की कीमतों कोई बड़ी तेजी या बड़ी गिरावट के आसार नहीं हैं। दिवाली पर भी सोना 50000-52000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में रह सकता है।