ब्रेकिंग:

सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में क्‍या राजेश को पता चलेगा कि सखी को कौन ब्‍लैकमेल कर रहा है और क्‍यों ?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया: नई पीढ़ी नये किस्‍से’ एक आम मध्‍यम-वर्गीय परिवार की रोजाना की जिन्‍दगी से जुड़ी कहानियाँ दिखाता है। यह कार्यक्रम न केवल जीवन के संघर्ष दिखाता है, बल्कि उन पर नये नजरिये और सकारात्‍मक समाधान भी लेकर आता है। यह शो हर दिन नई कहानियों के साथ आगे बढ़ रहा है और आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि सखी (चिन्‍मयी साल्‍वी) अनजाने में एक परेशानी में पड़ जाएगी और उससे निकलने का तरीका खोजेगी, जबकि राजेश (सुमीत राघवन) सखी के साथ मिलकर समस्‍या का हल निकालेंगे।

‘वागले की दुनिया’ के आगामी एपिसोड्स में सखी एक आकस्मिक स्थिति से गुजरेगी,‍ जिसमें कोई अनजान व्‍यक्ति उसका पीछा करेगा और उसे ब्‍लैकमेल करेगा। राजेश को पता लग जाएगा कि सखी के साथ कुछ परेशानी है और वह जानने की कोशिश करेंगे कि सखी के साथ आखिर क्‍या हो रहा है। ब्‍लैकमेलिंग की स्थिति में सखी अगला कदम बढ़ाने की दुविधा में होगी, जबकि राजेश उसके ब्‍लैकमेलर के बारे में गहराई से जानने की कोशिश करेंगे, क्‍योंकि उन्‍हें लग रहा है कि बात सिर्फ ब्‍लैकमेलिंग तक सीमित नहीं है। इस एपिसोड के साथ शो दिखाएगा कि किशोरवय के बच्‍चों को सोच-समझकर काम करने चाहिये। उन्‍हें अपनी भावनाएं अपने माता-पिता को बताने से डरना नहीं चाहिये, क्‍योंकि ऐसा करने से चीजें आसान होंगी और उनकी परेशानियों के ठोस समाधान निकल सकेंगे।

राजेश को कैसे पता चलेगा कि सखी के साथ क्‍या हो रहा है?

सखी की भूमिका निभा रहीं चिन्‍मयी साल्‍वी ने अपने विचार रखते हुए कहा, “सखी का किरदार बढ़ती उम्र वाले हर बच्‍चे जैसा है। उसके लिये हर दिन नये तरह का होता है और मैं इस किरदार के संघर्ष से कई मायनों में रिलेट कर सकती हूँ। सखी खुद को एक आकस्मिक स्थिति में देखेगी, जिसका उसे पहले कभी अनुभव नहीं हुआ है। जब वह परेशानी से निकलने के तरीकों पर सोचती है, तब अपने परिवार से छुपाती है, क्‍योंकि उसे डांट पड़ने का डर है। लेकिन यह देखना दिलचस्‍प होगा कि उसके पिता कैसे उसकी स्थिति को समझते हैं और फिर क्‍या करते हैं।”

देखिये ‘वागले की दुनिया : नयी पीढ़ी नये किस्‍से’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9.00 बजे सिर्फ सोनी सब पर।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com