नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए सबके के लिए खुशहाली की कामना की है। गांधी ने रविवार को अपने संदेश में कहा “ईद-उल-अज़हा का पर्व त्याग और भाईचारे की भावना का उत्सव है, जो हमें मानव जाति की भलाई के लिए प्रेरित करता है।”
गांधी ने ट्वीट किया “ईद मुबारक! ईद का पावन अवसर सभी के लिए एकता की भावना का सूत्रपात करे और सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।” श्रीमती वाड्रा ने कहा “आप सभी को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद। त्याग व नेकी का प्रतीक ये त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर दे।”