अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस कार्य समिति की सोमवार को होने वाली बैठक से पहले पार्टी नेतृत्व तथा संगठन में आमूल परिवर्तन को लेकर 23 वरिष्ठ नेताओं के लिखे पत्र से पैदा हुई स्थिति के बीच सोनिया गांधी ने इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त की है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कार्यसमिति की बैठक से पहले गांधी को पत्र सौंप कर एक तरह से बैठक का एजेंडा तय कर लिया है और अब पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था की बैठक में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श होना निश्चित है।
पार्टी नेताओं ने यह पत्र सात अगस्त को सोनिया गांधी को लिखा और इसमें पार्टी संगठन में आमूल परिवर्तन की बात की गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नेतृत्व तथा संगठन में बदलाव को लेकर मिले पत्र के बाद सोनिया गांधी ने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए नए नेता को पार्टी की बागडोर सौंपने की बात कही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि पत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोला गया है। इसमें शीर्ष नेतृत्व की आलोचना करने की बजाय उनकी प्रशंसा की गई है और पार्टी को मजबूत करने में उनके योगदान को विशेष रुप से सराहा गया है।
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस नेतृत्व का समर्थन करते हुए कहा कि गांधी परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है।