ब्रेकिंग:

सोना 554 रुपये सस्ता होने के बाद जानें फिर क्यों होने लगा महंगा

अशाेेेक यादव, लखनऊ। लॉकडाउन हटने के बाद सर्राफा बाजार गुलजार हुए तो सोने-चांदी की खरीददारी भी बढ़ी। बावजूद इसके एक से आठ जून के बीच सोना 554 रुपये सस्ता रहा और वहीं चांदी भी 1530 रुपये प्रति किलो नरम रही।

लेकिन जैसे ही 8 जून को देश अनलॉक हुआ सोने की कीमत उछलने लगी। 8 से 12 जून के बीच सोना 817 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया तो वहीं चांदी 45 रुपये सस्ती हुई।

8 जून को देश भर के सर्राफा बाजारों में सोने की औसत कीमत 46489 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। नौ जून को यह 46844 रुपये, 10 जून को 47005 रुपये, 11 जून को 47419 और 12 जून को 47513 रुपये पर पहुंच गई।

इससे पहले एक जून से 8 जून के बीच एकाध दिन छोड़ दिया जाए तो रोजाना सोने के भाव गिरे। बता दें एक जून से 12 जून के बीच 10 कारोबारी दिन में 24 कैरेट सोना 470 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुका है। वहीं चांदी 1575 रुपये सस्ती हुई है। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 153 रुपये बढ़कर 48,144 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।  इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की कीमतों में उछाल के कई कारण हैं।

केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया के मुताबिक कोरोना संकट में दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत दरों में कटौती की वजह से अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में हैं और सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर जाना जाता है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com